लाइफ रिपोर्टर @ रांचीइंटरटेनमेंट चैनल बिग मैजिक गंगा के पहले भक्ति संगीत टैलेंट शो भक्ति सम्राट के लिए शनिवार को रांची में ऑडिशन का आयोजन किया गया. ऑडिशन आइएसएम पुंदाग में हुआ. इसमें 200 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें पांच का चयन हुआ. जज के रूप में पंकज तिवारी और एम गजेंद्र उपस्थित थे. बिग मैजिक गंगा का यह शो 22 दिसंबर से प्रसारित किया जायेगा. हर शहर से सिंगर देवी और गोपाल रॉय जैसी हस्तियां जज के रूप में विजेताओं का चयन करेंगी. इसके बाद सिटी विजेता भक्ति सम्राट की उपाधि के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे. विजेता को एक टाटा नैनो कार और उसका एलबम रिकॉर्ड करने का मौका मिलेगा. पहले रनर अप को एक बाइक और दूसरे रनर अप को एक एलसीडी टीवी दिया जायेगा. रिलायंस ब्रॉडकास्ट नेटवर्क के सीओओ लवनीश गुप्ता ने बताया कि एक लीडर के रूप में बिग मैजिक गंगा राज्य की सांस्कृतिक विरासत द्वारा क्षेत्र के लोगों के साथ जुड़ाव विकसित करने में गर्व महसूस करता है. हम क्षेत्र के दर्शकों के लिए भक्ति संगीत टैलेंट हंट का यह आयोजन पहली बार कर रहे हैं.
भक्ति सम्राट के लिए पुंदाग में ऑडिशन
लाइफ रिपोर्टर @ रांचीइंटरटेनमेंट चैनल बिग मैजिक गंगा के पहले भक्ति संगीत टैलेंट शो भक्ति सम्राट के लिए शनिवार को रांची में ऑडिशन का आयोजन किया गया. ऑडिशन आइएसएम पुंदाग में हुआ. इसमें 200 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें पांच का चयन हुआ. जज के रूप में पंकज तिवारी और एम गजेंद्र उपस्थित थे. बिग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement