दिलीप से बेहतर अभिनेता हैं अमिताभ : नसीरु द्दीन
एजेंसियां, मंुबईबॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिए मशहूर नसीरु द्दीन शाह महानायक अमिताभ बच्चन को अभिनय सम्राट दिलीप कुमार से बेहतर अभिनेता मानते हैं. अमिताभ बच्चन दिलीप कुमार के जबरदस्त प्रशंसक हैं लेकिन नसीरु द्दीन शाह की नजर में अमिताभ, दिलीप से भी उम्दा अभिनेता हैं. नसीर ने कहा कि मेरे लिहाज से अमिताभ […]
एजेंसियां, मंुबईबॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिए मशहूर नसीरु द्दीन शाह महानायक अमिताभ बच्चन को अभिनय सम्राट दिलीप कुमार से बेहतर अभिनेता मानते हैं. अमिताभ बच्चन दिलीप कुमार के जबरदस्त प्रशंसक हैं लेकिन नसीरु द्दीन शाह की नजर में अमिताभ, दिलीप से भी उम्दा अभिनेता हैं. नसीर ने कहा कि मेरे लिहाज से अमिताभ बच्चन, दिलीप कुमार से बेहतर अभिनेता हैं क्योंकि एक कलाकार के तौर पर और एक सुपरस्टार के तौर पर उनकी ज्यादा लंबी पारी रही. दोनों ही अभिनय के स्कूल हैं लेकिन अमिताभ बेहतर हैं.नसीरु द्दीन शाह ने कहा कि बिमल रॉय जैसे क्लासिक निर्देशक की फिल्मों को दिलीप कुमार ने आम जनता तक पहुंचाया. इस मायने में उनका योगदान ज्यादा है. उन्होंने कहा अमिताभ बच्चन इतने प्रभावशाली हो चुके थे कि वो फिल्म इंडस्ट्री में सकारात्मक बदलाव कर सकते थे. उसकी दशा और दिशा बदल सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया, वो पॉपकॉर्न सिनेमा से आगे ही नहीं बढ़ पाये लेकिन उसके बावजूद एक कलाकार के तौर पर उनकी महानता से इनकार नहीं किया जा सकता.