मनराखन महतो बीएड कॉलेज से निकली रैली
फोटो….फोल्डर…मेंलाइफ रिपोर्टर @ रांचीमनराखन महतो बीएड कॉलेज के स्टूडेंट्स द्वारा शनिवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली की शुरुआत कॉलेज परिसर से हुई. लोगों को नारे, बैनर व नाटकों के मंचन के माध्यम से मतदान का महत्व बताया गया. साथ ही मत देने के लिए प्रेरित किया. रैली का शुभारंभ कॉलेज के चेयरमैन मनराखन […]
फोटो….फोल्डर…मेंलाइफ रिपोर्टर @ रांचीमनराखन महतो बीएड कॉलेज के स्टूडेंट्स द्वारा शनिवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली की शुरुआत कॉलेज परिसर से हुई. लोगों को नारे, बैनर व नाटकों के मंचन के माध्यम से मतदान का महत्व बताया गया. साथ ही मत देने के लिए प्रेरित किया. रैली का शुभारंभ कॉलेज के चेयरमैन मनराखन महतो व प्राचार्य डॉ सरवानी विश्वास ने किया. इस मौके पर कॉलेज के निदेशक मनोज कुमार आदि मौजूद थे.