आग से हजारों का पुआल जल कर राख
फोटो : 1 आग बुझाते लोगतोरपा. प्रखंड के डोड़मा तेलीटोली में शनिवार को आग लगने से हजारों रुपये का पुआल जल कर राख हो गया़ ग्रामीणों व पुलिस की तत्परता से आग पर काबू पाया गया. ग्रामीणों के अनुसार, डोड़मा तेली टोली के शामलाल महतो व विष्णु महतो के घर के पास पुआल रखा था़ […]
फोटो : 1 आग बुझाते लोगतोरपा. प्रखंड के डोड़मा तेलीटोली में शनिवार को आग लगने से हजारों रुपये का पुआल जल कर राख हो गया़ ग्रामीणों व पुलिस की तत्परता से आग पर काबू पाया गया. ग्रामीणों के अनुसार, डोड़मा तेली टोली के शामलाल महतो व विष्णु महतो के घर के पास पुआल रखा था़ इसके समीप बिजली के तार में स्पार्क होने लगा, जिसकी चिनगारी पुआल पर पड़ी़ देखते ही देखते पुआल में आग लग गयी़ आग लगने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी, फिर पुलिस भी पहुंची. किसी तरह आग पर काबू पाया गया.