निजी कंपनी ने नदी के कचरे की सफाई की
फोटो :-खलारी. खलारी की एक निजी कंपनी टीसीपीएल ने भूतनगर डकरा के ग्रामीणों की पानी की समस्या हल करने की दिशा में सार्थक प्रयास किया है. भूतनगर के ग्रामीण वहां से गुजरने वाली सोनाडुभी नदी पर निर्भर हैं, लेकिन कोयला के धूल व कचरे के कारण नदी लगातार भरती जा रही है. भूतनगर निवासी मजदूर […]
फोटो :-खलारी. खलारी की एक निजी कंपनी टीसीपीएल ने भूतनगर डकरा के ग्रामीणों की पानी की समस्या हल करने की दिशा में सार्थक प्रयास किया है. भूतनगर के ग्रामीण वहां से गुजरने वाली सोनाडुभी नदी पर निर्भर हैं, लेकिन कोयला के धूल व कचरे के कारण नदी लगातार भरती जा रही है. भूतनगर निवासी मजदूर नेता अब्दुल्ला अंसारी ने ट्रांसपोर्ट कंपनी टीसीपीएल से नदी सफाई की अपील की. टीसीपीएल ने पहल करते हुए अपनी मशीन भेजी और सोनाडुभी नदी की सफाई करायी. भूतनगर के ग्रामीणों ने इस कार्य के लिए कंपनी का आभार जताया है