नगरऊंटारी (गढ़वा). पारिवारिक विवाद के चलते हुई मारपीट में नरही ग्राम निवासी सुदीन मियां की पत्नी जमीला बीबी घायल हो गयी. रहीमन बीबी ने अपनी अपनी पतोहू जमीला बीबी पर मारपीट करने व भोजन नहीं देने का आरोप लगाया है. उधर जब रहीमन बीबी की पतोहू जमीला को अपनी सास को थाना पहुंचने की जानकारी मिली, तो उसने भी थाना पहुंच कर अपने सास-ससुर पर प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है.
मारपीट में महिला घायल
नगरऊंटारी (गढ़वा). पारिवारिक विवाद के चलते हुई मारपीट में नरही ग्राम निवासी सुदीन मियां की पत्नी जमीला बीबी घायल हो गयी. रहीमन बीबी ने अपनी अपनी पतोहू जमीला बीबी पर मारपीट करने व भोजन नहीं देने का आरोप लगाया है. उधर जब रहीमन बीबी की पतोहू जमीला को अपनी सास को थाना पहुंचने की जानकारी […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है