उत्सव गांगूली पहुंचा डांसिंग फाइनल में
फोटो स्कैनरांची. दूरदर्शन बिहार चैनल द्वारा प्रसारित होने वाले डांसिंग एंड सिंगिंग प्रतियोगिता में रांची का उत्सव गांगुली डांसिंग प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंच गया है. वह सरला बिरला स्कूल में क्लास थ्री का छात्र है. पिता देवाशिष गांगुली और मां सोनाली गांगुली है. यह कार्यक्रम हर मंगलवार डीडी बिहार पर प्रसारित किया जाता है. […]
फोटो स्कैनरांची. दूरदर्शन बिहार चैनल द्वारा प्रसारित होने वाले डांसिंग एंड सिंगिंग प्रतियोगिता में रांची का उत्सव गांगुली डांसिंग प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंच गया है. वह सरला बिरला स्कूल में क्लास थ्री का छात्र है. पिता देवाशिष गांगुली और मां सोनाली गांगुली है. यह कार्यक्रम हर मंगलवार डीडी बिहार पर प्रसारित किया जाता है. उत्सव का डांस क्वार्टर फाइनल और सेमी फाइनल के पहले एपिसोड में दिखाया जायेगा.फाइनल फरवरी में पटना में होगा. उत्सव को जिताने के लिए पीडीयूजी टाइप कर 56060 पर भेज सकते है.