चान्हो में नाबालिग के साथ दुष्कर्म
मेला देख कर घर लौट रही थीएक माह पूर्व की है घटनाचान्हो़ थाना क्षेत्र के तरंगा गांव मंे एक किशोरी के साथ दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है़ मामले को लेकर पीडि़ता के बयान पर शनिवार को गांव के ही एक युवक के खिलाफ चान्हो थाना मंे नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. […]
मेला देख कर घर लौट रही थीएक माह पूर्व की है घटनाचान्हो़ थाना क्षेत्र के तरंगा गांव मंे एक किशोरी के साथ दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है़ मामले को लेकर पीडि़ता के बयान पर शनिवार को गांव के ही एक युवक के खिलाफ चान्हो थाना मंे नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी के अनुसार, घटना एक माह पूर्व पांच नवंबर की है़ उस दिन पीडि़ता चोरेया से मुहर्रम मेला देख कर शाम करीब पांच बजे अकेले अपने घर लौट रही थी़ आरोप है कि इसी क्रम में रास्ते में ही घात लगा कर बैठे तरंगा का समीर खान उसका मुंह दबा कर झाड़ी में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. घर जाने के बाद पीडि़ता ने घटना की जानकारी अपनी मां को दी़, लेकिन पिता के घर से बाहर रहने के सभी डर से एक महीने तक खामोश रहे़ पिता के लौटने पर शनिवार को इसकी प्राथमिकी चान्हो थाना मे दर्ज करायी गयी.