पांच किमी दूर जा कर जोगीदास के लोग देते है वोट गांव में है सुविधाओं का अभाव

फोटो फाइल : 6 चितरपुर जे, के, एलटूटा, फूटा घर, कटी सड़क व ग्रामीणगोला : गोला प्रखंड के कोरांबे पंचायत अंतर्गत जोगीदास गांव है. जहां सुविधाओं का घोर अभाव है. गांव में सड़क, पेयजल, चिकित्सा का अभाव है. इस संदर्भ में ग्रामीण बासुदेव बेदिया, मनसा बेदिया, विनोद बेदिया, बालदेव बेदिया, सोहन बेदिया ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2014 7:01 PM

फोटो फाइल : 6 चितरपुर जे, के, एलटूटा, फूटा घर, कटी सड़क व ग्रामीणगोला : गोला प्रखंड के कोरांबे पंचायत अंतर्गत जोगीदास गांव है. जहां सुविधाओं का घोर अभाव है. गांव में सड़क, पेयजल, चिकित्सा का अभाव है. इस संदर्भ में ग्रामीण बासुदेव बेदिया, मनसा बेदिया, विनोद बेदिया, बालदेव बेदिया, सोहन बेदिया ने बताया कि यह गांव आदिवासियों की है. जिसमें लगभग दो सौ लोगों की आबादी है. यहां मात्र एक महिला को वृद्धा पेंशन मिलता है. जबकि नि:शक्त युवक सोहन बेदिया को विकलांग पेंशन भी नहीं मिलता है. पुराने इंदिरा आवास जो मिले थे, वह जर्जर हो गया है. नया इंदिरा आवास, कूप आदि सुविधा नहीं मिला है. इस गांव में चापाकल एक भी नहीं है. वहीं मनरेगा के तहत सड़क बनाया गया है. लेकिन आने – जाने के लायक नहीं है. ग्रामीणों ने बताया कि स्वर्णरेखा नदी के किनारे यह गांव बसा है. पुल नहीं रहने के कारण आज तक यहां चार पहिया वाहन भी नहीं पहुंचा है. आलम यह है कि लोगों को पांच किमी दूरी तय कर लोगों को घाघरा वोट देने के लिये जाना पड़ता है. गांव में विकास के नाम पर महज बिजली तो आयी है. लेकिन हमेशा कटी रहती है. बहरहाल इस गांव के लोग जैसे-तैसे जीवन गुजार रहे है.

Next Article

Exit mobile version