11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहीद संकल्प का अंतिम संस्कार आज

रात 7.30 बजे रांची लाया गया लेफ्टिनेंट कर्नल संकल्प शुक्ला का पार्थिव शरीर- आज सुबह 10 बजे निकलेगी अंतिम यात्रा, हरमू मुक्तिधाम में होगा अंतिम संस्काररांची. जम्मू-कश्मीर के उरी में शहीद हुए लेफ्टिनेंट कर्नल संकल्प शुक्ला का पार्थिव शरीर शनिवार रात हेलीकॉप्टर से रांची लाया गया. रविवार सुबह 10 बजे बूटी मोड़ स्थित कृष्णा नगर […]

रात 7.30 बजे रांची लाया गया लेफ्टिनेंट कर्नल संकल्प शुक्ला का पार्थिव शरीर- आज सुबह 10 बजे निकलेगी अंतिम यात्रा, हरमू मुक्तिधाम में होगा अंतिम संस्काररांची. जम्मू-कश्मीर के उरी में शहीद हुए लेफ्टिनेंट कर्नल संकल्प शुक्ला का पार्थिव शरीर शनिवार रात हेलीकॉप्टर से रांची लाया गया. रविवार सुबह 10 बजे बूटी मोड़ स्थित कृष्णा नगर से उनकी अंतिम यात्रा निकलेगी. पार्थिव शरीर के साथ सेना के अधिकारी व जवान बूटी मोड़, बरियातू होते हुए हरमू रोड स्थित मुक्ति धाम पहुंचेंगे. इससे पहले सेना के अधिकारी व जवान शहीद को अंतिम सलामी देंगे. फिर जिला प्रशासन के अधिकारी पार्थिव शरीर पर फूल-माला चढ़ायेंगे.शनिवार को शहीद का पार्थिव शरीर पहले श्रीनगर से दिल्ली स्थित आर्मी मुख्यालय लाया गया, जहां पर सेना के जवानों ने आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को सलामी दी. वहां से शहीद संकल्प का पार्थिव शरीर रांची भेजा गया. रांची में भी शनिवार को दिन भर शहीद संकल्प शुक्ला के आवास पर लोग आते-जाते रहे. सुबह में संकल्प शुक्ला के रिश्तेदार निगरानी के एसपी विपुल शुक्ला उनके आवास पर पहुंचे. शाम में रांची के मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजय वर्गीय भी संवेदना व्यक्त करने आये. भारी संख्या में लोग संकल्प शुक्ला के पिता एसके शुक्ला से मिल कर शोक संवेदना व्यक्त कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें