बच्चों ने की वोट देने की अपील
फोटो ट्रैक संवाददाता रांची संत गैब्रिएल एंड मोनिका स्कूल, एदलहातू के शिक्षक – शिक्षिकाओं व बच्चों ने शनिवार को मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. लोगों को मताधिकार का महत्व समझाया. प्राचार्या सुषमा केरकेट्टा ने कहा कि हमें स्वविवेक से अपना नेता चुनना चाहिए. यह अभियान स्कूल के आसपास के पांच किमी क्षेत्र में चलाया गया.
फोटो ट्रैक संवाददाता रांची संत गैब्रिएल एंड मोनिका स्कूल, एदलहातू के शिक्षक – शिक्षिकाओं व बच्चों ने शनिवार को मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. लोगों को मताधिकार का महत्व समझाया. प्राचार्या सुषमा केरकेट्टा ने कहा कि हमें स्वविवेक से अपना नेता चुनना चाहिए. यह अभियान स्कूल के आसपास के पांच किमी क्षेत्र में चलाया गया.