शेख हसीना की बुराई पर मौलवी की पिटाई

ढाका. बंाग्लादेश के उत्तरी हिस्से में कुतबा (नमाज पूर्व संबोधन)के दौरान प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने पर श्रद्धालुओं ने मौलवी को पीट दिया. पुलिस ने बताया कि सिराजगंज में उल्लापारा की पटधारी पूरबापढ़ा मसजिद के मौलवी इमाम शरीफुल इसलाम ने प्रधानमंत्री के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की तब कुछ श्रद्धालुओं ने उसकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2014 8:01 PM

ढाका. बंाग्लादेश के उत्तरी हिस्से में कुतबा (नमाज पूर्व संबोधन)के दौरान प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने पर श्रद्धालुओं ने मौलवी को पीट दिया. पुलिस ने बताया कि सिराजगंज में उल्लापारा की पटधारी पूरबापढ़ा मसजिद के मौलवी इमाम शरीफुल इसलाम ने प्रधानमंत्री के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की तब कुछ श्रद्धालुओं ने उसकी पिटाई कर दी. बीडीन्यूज 24 ऑनलाइन के अनुसार सलंगा थाने के प्रभारी रिजाउल इसलाम ने बताया कि कुतबा के दौरान मौलवी ने कहा कि प्रधानमंत्री शेख हसीना मौलवियों एवं मदरसों का दमन करने का प्रयास कर रही हैं. इसके बाद उसकी पिटाई कर उसे बंधक बना लिया गया. बाद में मौलवी के समर्थकों ने उन्हें बचाने की कोशिश की. इसी क्रम में दोनों पक्ष में झड़प हुई, जिसमें 10 लोग घायल हो गये. बाद में पुलिस वहां पहुंची एवं उसने स्थिति को नियंत्रण में किया.

Next Article

Exit mobile version