आटा व अंडे लदे ट्रकों को पकड़ा

फ्लैग— बाजार समिति के बाहर अवैध रूप से उतारा जा रहा था खाद्य पदार्थ रांची . पंडरा कृषि बाजार के बाहर अवैध रूप से खाद्य पदार्थ उतारे जाने को लेकर शुक्रवार को दो वाहनों को कृषि बाजार के सुपरवाइजरों ने पकड़ा. सुपरवाइजरों ने सबसे पहले अपर बाजार में हनुमान बख्स सोहन लाल के यहां आटा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2014 9:02 PM

फ्लैग— बाजार समिति के बाहर अवैध रूप से उतारा जा रहा था खाद्य पदार्थ रांची . पंडरा कृषि बाजार के बाहर अवैध रूप से खाद्य पदार्थ उतारे जाने को लेकर शुक्रवार को दो वाहनों को कृषि बाजार के सुपरवाइजरों ने पकड़ा. सुपरवाइजरों ने सबसे पहले अपर बाजार में हनुमान बख्स सोहन लाल के यहां आटा उतार रहे ट्रक को पकड़ा. वहीं देर रात नामकुम में अंडे लदे वाहन को पकड़ा गया. इसके बाद दोनों दुकान के मालिकों से जुर्माना वसूला गया. नामकुम में वाहन डब्ल्यू बी 23ए 9551 से अंडा उतारा जा रहा था. तभी कृषि बाजार के सुपरवाइजरों ने वाहन को पकड़ा गया. इसके बाद दुकान मालिक से 36906 रुपये जुर्माना वसूला गया. इस वाहन में 910 पेटी अंडे थे. अंडा दुकान से लाइसेंस रिन्यूअल कराने के नाम पर भी 7500 रुपये लिये गये. वहीं आटा लदे ट्रक को पंडरा कृषि बाजार ले आया गया. ट्रक में 20 टन आटा लदा हुआ था. इससे 18708 रुपये जुर्माना वसूला गया.

Next Article

Exit mobile version