लावारिश शवों को मुक्ति दिलायेगा मुक्ति
संवाददाता, रांची सामाजिक संस्था मुक्ति लावारिश शवों को मुक्ति दिलाने का जिम्मा उठाया है. रिम्स में पड़े सात लावारिस शवों का अंतिम संस्कार 12 दिसंबर को किया जायेगा. गौरतलब है कि रिम्स में लावारिस शव जो किसी तरह रिम्स पहुंच जाता था उसको मॉचरी में रख दिया जाता था. इसके बाद शव अंतिम संस्कार के […]
संवाददाता, रांची सामाजिक संस्था मुक्ति लावारिश शवों को मुक्ति दिलाने का जिम्मा उठाया है. रिम्स में पड़े सात लावारिस शवों का अंतिम संस्कार 12 दिसंबर को किया जायेगा. गौरतलब है कि रिम्स में लावारिस शव जो किसी तरह रिम्स पहुंच जाता था उसको मॉचरी में रख दिया जाता था. इसके बाद शव अंतिम संस्कार के इंतजार में पड़े रहते थे. लावारिस शव के अंतिम संस्कार के लिए मुक्ति संस्था का गठन किया गया है. संस्था के अध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने बताया कि अब जो भी लावारिस शव आयेगा तो उसके अंतिम संस्कार की जिम्मेदारी मुक्ति संस्था ने उठाने का जिम्मा लिया है.