गर्ल फ्रेंड के लिए करते थे लूट
रांची: लोअर बाजार थाना की पुलिस ने राहगीरों से मोबाइल फोन लूटपाट करने के आरोप में अलग- अलग कॉलेज के तीन छात्रों को शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार आरोपियों में सोनू कुमार (सदर अस्पताल परिसर निवासी), विवेक (रातू निवासी) और थड़पखना निवासी नितेश कुमार वर्मा शामिल है. सभी के पास से पुलिस […]
रांची: लोअर बाजार थाना की पुलिस ने राहगीरों से मोबाइल फोन लूटपाट करने के आरोप में अलग- अलग कॉलेज के तीन छात्रों को शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार आरोपियों में सोनू कुमार (सदर अस्पताल परिसर निवासी), विवेक (रातू निवासी) और थड़पखना निवासी नितेश कुमार वर्मा शामिल है.
सभी के पास से पुलिस ने छह मोबाइल और एक बाइक बरामद की है. इसमें संत जेवियर कॉलेज के एक छात्र सेवेस्टियन सुभाष हेमब्रोम का मोबाइल भी है. यह जानकारी लोअर बाजार थानेदार विनय कुमार ने दी. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार तीनों युवकों ने बताया कि वे गर्ल्ड फ्रेंड को घुमाने और शराब पीने के लिए लूटपाट करते थे. नितेश कुमार के पास से पुलिस ने एक पत्रिका का कार्ड भी बरामद किया है, लेकिन वह उस पत्रिका के लिए काम नहीं करता है. पुलिस के अनुसार, शुक्रवार रात संत अलोइस स्कूल के पास बाइक सवार तीन युवकों ने सेवेस्टियन का मोबाइल छीन लिया था. इस दौरान सेवेस्टियन ने बाइक से एक युवक को खींच दिया.
इससे बाइक सवार तीनों युवक गिर पड़े. घटना के बाद सेवेस्टियन और स्थानीय लोगों ने मिल कर नितेश कुमार वर्मा को वहीं पकड़ लिया. घटना के बाद दो युवकों भाग निकले. बाद में पकड़े गये युवक की सूचना पर अन्य दो आरोपी युवकों को भी गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने अपना नाम विवेक कुमार और सोनू कुमार बताया. पुलिस के अनुसार इसके पूर्व भी तीनों मिल कर कुछ घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.