खलारी में कैरोल सिंगिंग कल से
खलारी. क्रिसमस को लेकर यूथ कमेटी की बैठक खलारी चर्च में की गयी.बैठक में निर्णय लिया गया कि नौ दिसंबर से खलारी में कैरोल सिंगिंग का आयोजन किया जायेगा. किस-किस दिन किन जगहों पर कैरोल सिंगिंग का आयोजन होगा, यह भी तय किया गया. नौ दिसंबर को हुटाप व जी टाइप में, 10 को बलथरवा, […]
खलारी. क्रिसमस को लेकर यूथ कमेटी की बैठक खलारी चर्च में की गयी.बैठक में निर्णय लिया गया कि नौ दिसंबर से खलारी में कैरोल सिंगिंग का आयोजन किया जायेगा. किस-किस दिन किन जगहों पर कैरोल सिंगिंग का आयोजन होगा, यह भी तय किया गया. नौ दिसंबर को हुटाप व जी टाइप में, 10 को बलथरवा, 11 को चानक धौड़ा, 12 को चूरी कमाती, 13 को गुलजारबाग, 15 को मुंडा धौडा, 16 को शांतिनगर, 17 को करकट्टा, 18 को धमधमिया, 19 व 20 दिसंबर को डकरा में कैरोल सिंगिंग का आयोजन होगा. सांता क्लॉज बन कर ईश्वर का संदेश दिया जायेगा. मौके पर फादर मनोज, फादर संजय, अनुरंजन तिग्गा, विनय कुजूर, प्रतिमा बारला, उजाला लकड़ा, प्रवीण तिर्की, रावेल कुजूर, प्रमोद तिग्गा, उशा नायक, नेहा कुजूर व सुमित किस्पोट्टा सहित अन्य शामिल थे. अध्यक्षता अमित टोप्प्पो ने की.