प्रवीण मांझी के दस्ते ने दिया घटना को अंजाम

रांची: दुमका के काठीकुंड थाना क्षेत्र में अमतल्ला गांव के पास पाकुड़ एसपी समेत छह पुलिसकर्मियों की हत्या की घटना को भाकपा माओवादी के प्रवीण मांझी दस्ते ने अंजाम दिया है. जोनल कमांडर रामलाल राय के पकड़े जाने के बाद संगठन ने प्रवीण मांझी को संताल जोन का कमांडर बनाया है. प्रवीण मांझी के बारे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:55 PM

रांची: दुमका के काठीकुंड थाना क्षेत्र में अमतल्ला गांव के पास पाकुड़ एसपी समेत छह पुलिसकर्मियों की हत्या की घटना को भाकपा माओवादी के प्रवीण मांझी दस्ते ने अंजाम दिया है. जोनल कमांडर रामलाल राय के पकड़े जाने के बाद संगठन ने प्रवीण मांझी को संताल जोन का कमांडर बनाया है. प्रवीण मांझी के बारे में खबर है कि वह गिरिडीह के पीरटांड़ थाना क्षेत्र का रहनेवाला है.

उसके साथ हर वक्त 30 की संख्या में हथियारबंद माओवादियों का दस्ता रहता है. हालांकि, पुलिस के अफसरों का कहना है कि उसके दस्ते के पास 16-17 हथियार हैं, लेकिन आज की घटना के बारे में खबर आ रही है कि नक्सलियों की संख्या 50-60 के करीब थी.

उनमें ज्यादातर नक्सली हथियार से लैस थे. पुलिस के मुताबिक, प्रवीण के दस्ते ने ही पिछले वर्ष नवंबर माह में काठीकुंड थाना क्षेत्र के ही जमनी गांव में सड़क निर्माण में लगे डंपर और ट्रैक्टर जला दिये थे. नक्सलियों ने लेवी नहीं मिलने पर यह कार्रवाई की थी.

Next Article

Exit mobile version