ईमानदार अधिकारी थे बलिहार : जयंत कुमार

रांची: पाकुड़ एसपी रहे अमरजीत बलिहार एक ईमानदार और अच्छे व्यक्ति थे. यह कहना है कि उनके बचपन के मित्र और वर्तमान में संत पॉल कॉलेज के सेक्रेटरी जयंत कुमार का. जयंत कुमार ने कहा : चाइबासा स्थित एसपीजी मिशन स्कूल में पढ़ाई के दौरान भी अमरजीत बलिहार मेधावी छात्र रहे थे. पुलिस सेवा में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:55 PM

रांची: पाकुड़ एसपी रहे अमरजीत बलिहार एक ईमानदार और अच्छे व्यक्ति थे. यह कहना है कि उनके बचपन के मित्र और वर्तमान में संत पॉल कॉलेज के सेक्रेटरी जयंत कुमार का. जयंत कुमार ने कहा : चाइबासा स्थित एसपीजी मिशन स्कूल में पढ़ाई के दौरान भी अमरजीत बलिहार मेधावी छात्र रहे थे.

पुलिस सेवा में आने के दौरान उन्होंने पूरी निष्ठा से सरकार और आम जनता की सेवा की. जब पाकुड़ एसपी के रूप में उनकी पोस्टिंग हुई, तब वे काफी खुश थे. पाकुड़ में एसपी के रूप में योगदान देने के बाद वे रांची पहुंचे.

तब उन्होंने बताया कि पाकुड़ काम करने के लिए काफी अच्छी जगह है. तब बच्चे और पत्नी भी उनके साथ पाकुड़ घूमने के लिए गये थे. इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद डीआइजी रांची शीतल उरांव, एएसपी साकेत सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी देर शाम उनके आवास पहुंचे. वहां शहीद अमरजीत बलिहार के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें ऋद्धांजलि दी.

Next Article

Exit mobile version