डाक्टरल फेलोशिप के लिए समीर का चयन

फोटो-7 डालपीएच-4मेदिनीनगर. सदर प्रखंड के रजवाडीह निवासी अधिवक्ता उमाशंकर पांडेय के पुत्र डॉ समीर पांडेय का चयन पोस्ट डाक्टरल फेलोशिप के लिए किया गया है. वे इस फेलोशिप के तहत इटली के पॉलटेक्निको टोरिनो यूनिवर्सिटी टूरीन में शोध कार्य करेंगे. डॉ पांडेय ने भुनेश्वर से पीएचईडी किया है. इनका शोध का विषय मैथेमेटिक्ल मॉडल ऑन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2014 7:02 PM

फोटो-7 डालपीएच-4मेदिनीनगर. सदर प्रखंड के रजवाडीह निवासी अधिवक्ता उमाशंकर पांडेय के पुत्र डॉ समीर पांडेय का चयन पोस्ट डाक्टरल फेलोशिप के लिए किया गया है. वे इस फेलोशिप के तहत इटली के पॉलटेक्निको टोरिनो यूनिवर्सिटी टूरीन में शोध कार्य करेंगे. डॉ पांडेय ने भुनेश्वर से पीएचईडी किया है. इनका शोध का विषय मैथेमेटिक्ल मॉडल ऑन कंप्यूटर वायरस व वर्म था. इससे पहले डा पांडेय राजगढा के आइएससीआर, विश्रामपुर आइटी, डीएवी इंजीनियरिंग कॉलेज डालटनगंज व राय यूनिवर्सिटी रांची में लेक्चरर व सहायक व्याख्यता के पद पर अपनी सेवा दे चुके हैं. उनकी प्रारंभिक शिक्षा रजवाडीह मध्य विद्यालय में हुई. इसके बाद वे जिला स्कूल से मैट्रिक पास कर रांची विवि से उच्च शिक्षा ग्रहण किया. वे अपने इस सफलता का श्रेय अपने दादा राधाकृष्ण पांडेय व परिजनों को दिया है.

Next Article

Exit mobile version