भ्रष्टाचार के खिलाफ मशाल बुङो नहीं : सरयू राय
रांची: मनुष्य को पहले अपने आपको सुधारना चाहिए . फिर अपनी गलती को स्वीकारना चाहिए. यहीं से संपूर्ण क्रांति शुरू होती है. यह बातें जेपी आंदोलनकारी सम्मान समिति के प्रमंडलीय बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता सरयू राय ने कही. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ वर्ष 1974 में जलाये गये मशाल […]
रांची: मनुष्य को पहले अपने आपको सुधारना चाहिए . फिर अपनी गलती को स्वीकारना चाहिए. यहीं से संपूर्ण क्रांति शुरू होती है. यह बातें जेपी आंदोलनकारी सम्मान समिति के प्रमंडलीय बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता सरयू राय ने कही. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ वर्ष 1974 में जलाये गये मशाल की लौ बुझनी नहीं चाहिए.
वर्तमान स्थिति वर्ष 1974 से भी बदतर है. बैठक की अध्यक्षता करते हुए डॉ सूर्यमणी सिंह ने कहा कि तीन अक्टूबर को रांची में प्रदेश भर के जेपी आंदोलनकारियों को सम्मानित किया जायेगा. इस कार्यक्रम के लिए लालकृष्ण आडवाणी, शरद यादव, केएन गोविंदाचार्य, राम बहादुर राय एवं सुब्रमण्यम स्वामी को आमंत्रित किया गया है.
श्री सिंह ने बताया कि जेपी आंदोलनकारियों को आज एक प्रपत्र दिया गया है, जिसे आंदोलनकारी 31 अगस्त तक भर कर कार्यालय में जमा करा सकते हैं. बैठक में सत्येंद्र कुमार मल्लिक, गणोश मिश्र, डॉ धनाकर ठाकुर, प्रो आरएके वर्मा, वीके नारायण, राकेश भास्कर, प्रेमचंद्र जैन, श्रीशधर महतो, मोहनलाल केशरी, सोना खां, यतींद्र दास, रामचंद्र प्रसाद, गणौरी राम, गोविंद पांडेय, विवेकानंद झा, चंद्र प्रकाश व अन्य उपस्थित थे.