प्राइवेट प्रैक्टिस बंद करें नहीं तो होगी कार्रवाई
रांची: रिम्स प्रबंधन ने चिकित्सकों को निजी प्रैक्टिस बंद करने का निर्देश जारी किया है. निदेशक कार्यालय से मंगलवार को इस संबंध में निर्देश जारी किया गया. यदि चिकित्सक प्राइवेट प्रैक्टिस करते पाये गये तो उन पर कार्रवाई की जायेगी. सूत्रों के अनुसार प्रबंधन द्वारा इस प्रकार के निर्देश कई बार जारी किये गये, लेकिन […]
रांची: रिम्स प्रबंधन ने चिकित्सकों को निजी प्रैक्टिस बंद करने का निर्देश जारी किया है. निदेशक कार्यालय से मंगलवार को इस संबंध में निर्देश जारी किया गया. यदि चिकित्सक प्राइवेट प्रैक्टिस करते पाये गये तो उन पर कार्रवाई की जायेगी.
सूत्रों के अनुसार प्रबंधन द्वारा इस प्रकार के निर्देश कई बार जारी किये गये, लेकिन प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले चिकित्सकों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
विभागीय टीम है,पर नहीं होती जांच : स्वास्थ्य विभाग ने रिम्स के चिकित्सकों के प्राइवेट प्रैक्टिस की जांच के लिए एक कमेटी बनायी है. टीम में दो सदस्य है, जिनको औचक जांच करने का जिम्मा दिया गया है. टीम दो माह पहले ही बनी है, लेकिन एक बार भी टीम ने जांच नहीं की.