सड़क दुर्घटना के दो मामले दर्ज
कटकमसांडी. पेलावल ओपी और कटकमसांडी थाना में सड़क दुर्घटना में हुई मौत को लेकर दो अलग-अलग मामले दर्ज किये गये. इंद्रपुरी हजारीबाग के अरविंद राणा ने पेलावल ओपी में रामनगर के तीन लोगों पर मामला दर्ज कराया है. इसमें शशिकांत शर्मा, लक्ष्मीकांत शर्मा और सूरजकांत शर्मा का नाम शामिल है. चतरा पत्थलगड्डा नोनगांव की एतवरिया […]
कटकमसांडी. पेलावल ओपी और कटकमसांडी थाना में सड़क दुर्घटना में हुई मौत को लेकर दो अलग-अलग मामले दर्ज किये गये. इंद्रपुरी हजारीबाग के अरविंद राणा ने पेलावल ओपी में रामनगर के तीन लोगों पर मामला दर्ज कराया है. इसमें शशिकांत शर्मा, लक्ष्मीकांत शर्मा और सूरजकांत शर्मा का नाम शामिल है. चतरा पत्थलगड्डा नोनगांव की एतवरिया देवी ने कटकमसांडी थाना में सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज कराया. घटना छह दिसंबर को बड़की करम घाटी में घटी थी. इसमें युगल यादव तेतरिया पत्थलगड्डा निवासी की मौत हो गयी थी. घटना में सौरभ यादव और अंशु कुमारी घायल हो गये थे. इसमें अज्ञात हाइवा और चालक को आरोपी बनाया गया है. दोनों मामले की जांच पुलिस कर रही है.