बेहतर प्रतिभागी पुरस्कृत

राजभाषा पखवारा समारोहफोटो-सैकत नेट से मेदिनीनगर. रविवार को डालटनगंज रेलवे स्टेशन परिसर में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता बरकाकाना मंडल यातायात निरीक्षक अभिषेक पांडेय व संचालन डालटनगंज यातायात निरीक्षक एके सिन्हा ने किया. पिछले दिनों डालटनगंज रेलवे स्टेशन राजभाषा कार्यान्वयन समिति द्वारा राजभाषा पखवारा समारोह का आयोजन किया गया था. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2014 8:02 PM

राजभाषा पखवारा समारोहफोटो-सैकत नेट से मेदिनीनगर. रविवार को डालटनगंज रेलवे स्टेशन परिसर में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता बरकाकाना मंडल यातायात निरीक्षक अभिषेक पांडेय व संचालन डालटनगंज यातायात निरीक्षक एके सिन्हा ने किया. पिछले दिनों डालटनगंज रेलवे स्टेशन राजभाषा कार्यान्वयन समिति द्वारा राजभाषा पखवारा समारोह का आयोजन किया गया था. इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी, इस प्रतियोगिता में रेलकर्मियों के परिजनों ने भाग लिया था. प्रतियोगिता में बेहतर करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. समारोह की अध्यक्षता कर रहे यातायात निरीक्षक श्री पांडेय ने कहा कि इस तरह के आयोजन से सामाजिक समरसता में वृद्धि होती है. साथ ही प्रतिभा भी निखरती है. मौके पर संतोष तिवारी, जीपी हांसदा, विकास कुमार सहित कई रेलवे के पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version