खनिज पर है भाजपा की नजर : शिबू सोरेन
प्रभात खबर टोलीइचाक, रामगढ़भाजपा की नजर झारखंड की खनिज संपदा पर है. वह राज्य को लूटना चाहती है. आप उसके मंसूबे को वोट देकर विफल कर दें. उक्त बातें झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने इचाक और रामगढ़ में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही. इचाक में बरकट्ठा प्रत्याशी दिगंबर महतो के पक्ष में आयोजित […]
प्रभात खबर टोलीइचाक, रामगढ़भाजपा की नजर झारखंड की खनिज संपदा पर है. वह राज्य को लूटना चाहती है. आप उसके मंसूबे को वोट देकर विफल कर दें. उक्त बातें झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने इचाक और रामगढ़ में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही. इचाक में बरकट्ठा प्रत्याशी दिगंबर महतो के पक्ष में आयोजित सभा में उन्होंने कहा कि झारखंड के सर्वांगीण विकास के लिए झामुमो को वोट दें. झारखंड का निर्माण झामुमो के बलिदान का परिणाम है. भाजपा पूंजीपतियों की पार्टी है. हेमंत की सरकार ने 14 माह में जो विकास के कार्य किये, वह पिछले 14 साल में नहीं हुआ. वहीं रामगढ़ में प्रत्याशी विनोद किस्कू के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा में उन्होंने कहा कि यदि झामुमो की सरकार बनी, तो रामगढ़ जिले का विकास सरकार की पहली प्राथमिकता होगी. श्री सोरेन ने कहा कि यह हमारा जिला है. यहां बहुत कार्य करने की जरूरत है. इस मौके पर मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि भाजपा की सरकार बनी, तो वे झारखंड को लूट लेंगे. भाजपा की ओर से पूंजीपति चुनाव में पैसा खर्च कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी भाजपा की गोद में जा बैठी है.