रघुवर दास ने कांके में किया प्रचार
रांची : भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री रघुवर दास ने कांके विधानसभा क्षेत्र में प्रचार किया. इस दौरान कांके प्रत्याशी डॉ जीतूचरण राम के लिए एदलहातू, होचर, कांके चौक, गोंदा व बोड़ेया में अभियान चलाया. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को जीत दिला कर राज्य में सशक्त सरकार बनाने में सहयोग की अपील की. इस […]
रांची : भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री रघुवर दास ने कांके विधानसभा क्षेत्र में प्रचार किया. इस दौरान कांके प्रत्याशी डॉ जीतूचरण राम के लिए एदलहातू, होचर, कांके चौक, गोंदा व बोड़ेया में अभियान चलाया. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को जीत दिला कर राज्य में सशक्त सरकार बनाने में सहयोग की अपील की. इस अवसर पर संजय सेठ समेत अन्य लोग मौजूद थे.