माले का जनसंकल्प मार्च (फोटो : ट्रैक में)

रांची.भाकपा माले के रांची प्रत्याशी इफ्तेखार हसन उर्फ नदीम खान के समर्थन में जन संकल्प मार्च निकाला गया. माले कार्यालय से इसे दयामनी बरला ने रवाना किया. मौके पर श्रीमती बरला ने कहा कि कॉरपोरेट नीति लागू करने के लिए भाजपा बहुमत दिलाने की बात कह रही है. प्रत्याशी श्री खान ने कहा कि इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2014 10:02 PM

रांची.भाकपा माले के रांची प्रत्याशी इफ्तेखार हसन उर्फ नदीम खान के समर्थन में जन संकल्प मार्च निकाला गया. माले कार्यालय से इसे दयामनी बरला ने रवाना किया. मौके पर श्रीमती बरला ने कहा कि कॉरपोरेट नीति लागू करने के लिए भाजपा बहुमत दिलाने की बात कह रही है. प्रत्याशी श्री खान ने कहा कि इस राज्य को पहले एनडीए और आजसू ने लूटा. अब झामुमो और यूपीए की सरकार इसे लूट रही है. सभा को भुवनेश्वर केवट, तनवीर अहमद, हुसैन कच्छी, जमशेद कमर, एति तिर्की, शांति सेन आदि ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version