निर्दलीय प्रत्याशी ने की 14 केंद्रों पर पुनर्मतदान की मांग

रांची. तमाड़ विस क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी गोपाल कृष्ण पातर ने रविवार को रिटर्निंग ऑफिसर, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी व भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिख कर 14 मतदान केंद्र्रों पर पुनर्मतदान कराने की मांग की है. उन्होंने पत्र में कहा है कि अड़की प्रखंड के अति संवेदनशील 14 केंद्रों का 34 इवीएम मतदान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2014 10:02 PM

रांची. तमाड़ विस क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी गोपाल कृष्ण पातर ने रविवार को रिटर्निंग ऑफिसर, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी व भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिख कर 14 मतदान केंद्र्रों पर पुनर्मतदान कराने की मांग की है. उन्होंने पत्र में कहा है कि अड़की प्रखंड के अति संवेदनशील 14 केंद्रों का 34 इवीएम मतदान के दूसरे दिन प्रशासनिक स्तर पर स्थानीय निर्धारित परिवहन रूट व वाहन का विचलन कर पंडरा स्थित वज्रगृह पहुंचाया गया. सुरक्षा कारणों से पोलिंग पार्टी को हेलीकॉप्टर से बूथ पर पहुंचाया गया था. पर्याप्त समय रहने के बावजूद उसी दिन वापसी हेलीकॉप्टर से नहीं हुई, बल्कि पैदल सीआरपीएफ कैंप में बने कलस्टर पर लाया गया. दूसरे दिन जानबूझ कर व विलंब से 34 इवीएम वज्रगृह में पहुंचाया गया है, जो संदेह उत्पन्न करता है. प्रत्याशी के निर्वाचन अभिकर्ता मनीष कुमार ने कहा कि तमाड़ के रिटर्निंग ऑफिसर ने पत्र की मूल प्रति लेने से इनकार कर दिया. उन्हें पत्र डाक से भेजा गया है.

Next Article

Exit mobile version