रावत के हेलीकॉप्टर की हुई इमरजेंसी लैंडिंग
संवाददाता, गोड्डा झारखंड भाजपा प्रदेश चुनाव प्रभारी त्रिवेंद्र सिंह रावत के हेलीकॉप्टर को गोड्डा कॉलेज स्थित हेलीपैड पर इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी. श्री रावत को पाकुड़ जाना था, लेकिन खराब मौसम व कोहरे के कारण हेलीकॉप्टर को गोड्डा स्थित हेलीपैड पर उतारना पड़ा. वहीं संगठन की ओर से जानकारी दी गयी कि ईंधन के अभाव […]
संवाददाता, गोड्डा झारखंड भाजपा प्रदेश चुनाव प्रभारी त्रिवेंद्र सिंह रावत के हेलीकॉप्टर को गोड्डा कॉलेज स्थित हेलीपैड पर इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी. श्री रावत को पाकुड़ जाना था, लेकिन खराब मौसम व कोहरे के कारण हेलीकॉप्टर को गोड्डा स्थित हेलीपैड पर उतारना पड़ा. वहीं संगठन की ओर से जानकारी दी गयी कि ईंधन के अभाव में हेलीक ॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी. हालांकि कुछ देर के बाद श्री रावत का हेलीकॉप्टर पुन: पाकुड़ के लिए उड़ान भर लिया. हेलीकॉप्टर में श्री रावत के साथ संताल परगना प्रभारी धान सिंह रावत मौजूद थे. इस संबंध में गोड्डा विधानसभा के चुनाव अभिकर्ता अरुण साह ने बताया कि इंधन के अभाव में हेलीकॉप्टर को इमरजेंसी लैंड करायी गयी. वहीं गोड्डा चुनाव संचालन समिति के संयोजक राजेश झा का कहना है कि खराब मौसम व कोहरे के कारण पाकुड़ से पहले इमजरजेंसी लैंड करायी गयी थी. तसवीर-10 में दुबारा हेलीकॉप्टर लैंड के दौरान उतरते त्रिवेंद्र सिंह रावत व जिला अध्यक्ष