खटंगा से नाबालिग का अपहरण
रांची: सदर थाना क्षेत्र खटंगा से 16 वर्षीय श्रवण कुमार महतो का अपहरण कर लिया गया है. इसे लेकर पिता लखींद्र महतो की लिखित शिकायत पर उसके अपहरण का केस रविवार को दर्ज किया गया है. जिसमें अपहरण का आरोप अज्ञात अपरणकर्ताओं पर है. लखींद्र महतो ने पुलिस को बताया है उनका बेटा पिछले चार […]
रांची: सदर थाना क्षेत्र खटंगा से 16 वर्षीय श्रवण कुमार महतो का अपहरण कर लिया गया है. इसे लेकर पिता लखींद्र महतो की लिखित शिकायत पर उसके अपहरण का केस रविवार को दर्ज किया गया है. जिसमें अपहरण का आरोप अज्ञात अपरणकर्ताओं पर है. लखींद्र महतो ने पुलिस को बताया है उनका बेटा पिछले चार दिसंबर को स्कूल ड्रेस पहन कर घर से निकला था. इसके बाद वह वापस नहीं लौटा. बाद में पिता को उसके अपहरण किये जाने पर शक हुआ.