रांची. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अमित शाह झूठ बोलने के लिए झारखंड आते हैं. ये सभाओं में बड़े-बड़े दावे करते हैं कि झारखंड को नंबर वन राज्य बना देंगे, परंतु इनके पास विकास का कोई विजन नहीं है. इनकी नजर राज्य के खनिज बहुल इलाके की खाली जमीन पर है. ये चाहते हैं कि किसी प्रकार उनकी सरकार इस राज्य में बने और खनिज बहुल इलाके की खाली जमीन को पूंजीपतियों के हवाले किया जाये. कांग्रेस भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि राज्य के ऐसे पूंजीपतियों की नजर हजारीबाग, रामगढ़, रांची से लेकर बोकारो व धनबाद तक पड़ी हुई है. केंद्र की मोदी सरकार अब कांग्रेस सरकार द्वारा बनाये गये भूमि अधिग्रहण कानून में भी बदलाव लाने जा रही है. इससे जमीन मालिकों की जमीन सरकार अपनी मरजी से लेगी. इससे केवल फायदा पूंजीपतियों को होगा. श्री सहाय ने कहा कि अब तक के हुए चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों की स्थिति काफी बेहतर है. पार्टी राज्य में सरकार बनाने की और अग्रसर है.
मोदी व शाह झूठ बोलने के लिए झारखंड आते हैं
रांची. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अमित शाह झूठ बोलने के लिए झारखंड आते हैं. ये सभाओं में बड़े-बड़े दावे करते हैं कि झारखंड को नंबर वन राज्य बना देंगे, परंतु इनके पास विकास का कोई विजन नहीं है. इनकी नजर राज्य के खनिज बहुल इलाके की खाली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement