सीपी के समर्थन में चलाया अभियान
रांची. संयुक्त सदान संघर्ष मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष सह भाजपा नेता राजेंद्र प्रसाद ने अपने समर्थकों के साथ रविवार को रांची विस प्रत्याशी सीपी सिंह के समर्थन में चुनाव प्रचार किया. श्री प्रसाद ने डिप्टीपाड़ा, आदिवासी हॉस्टल, कचहरी चौक, रेडियम रोड व हातमा आदि क्षेत्र में गये और लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान […]
रांची. संयुक्त सदान संघर्ष मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष सह भाजपा नेता राजेंद्र प्रसाद ने अपने समर्थकों के साथ रविवार को रांची विस प्रत्याशी सीपी सिंह के समर्थन में चुनाव प्रचार किया. श्री प्रसाद ने डिप्टीपाड़ा, आदिवासी हॉस्टल, कचहरी चौक, रेडियम रोड व हातमा आदि क्षेत्र में गये और लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की. इस अवसर पर उपाध्यक्ष बबन चौबे, वासुदेव प्रसाद, श्याम सिंह, सुभाष साहू, गंगा प्रसाद यादव, राम प्रसाद, रामसेवक साहू, भगवान राय आदि शामिल थे. कांके के भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में भी उन्होंने प्रचार अभियान चलाया.