इंदिर पैलेस में हथियार लेकर व्यवसायी से रंगदारी मांगने पहुंचा, हवाई फायरिंग
स्थानीय लोगों ने पकड़ का पीटने के बाद पुलिस को सौंपा रांची: डोरंडा थाना क्षेत्र हीनू स्थित इंदिर पैलेस में एक व्यवसायी से हथियार लेकर रंगदारी में रुपये लेने छोटू उर्फ अफरोज (20) रविवार की रात करीब नौ बजे पहुंचा. जब वहां व्यवसायी से रंगदारी में रुपये देने से इनकार कर दिया. तब दोनों के […]
स्थानीय लोगों ने पकड़ का पीटने के बाद पुलिस को सौंपा रांची: डोरंडा थाना क्षेत्र हीनू स्थित इंदिर पैलेस में एक व्यवसायी से हथियार लेकर रंगदारी में रुपये लेने छोटू उर्फ अफरोज (20) रविवार की रात करीब नौ बजे पहुंचा. जब वहां व्यवसायी से रंगदारी में रुपये देने से इनकार कर दिया. तब दोनों के बीच बकझक होने लगी. इतने में मो छोटू ने कमर से रिवाल्वर निकला कर एक हवाई फायरिंग कर दी. जिससे वहां के लोगों के बीच भगदड़ मच गयी. घटना से आक्रोशित वहां के लोगों ने बाद में मो छोटू को पीट कर घायल कर दिया. इसके बाद मामले की सूचना डोरंडा थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद डोरंडा इंस्पेक्टर वहां पहुंचे. इसके बाद करीब 9.30 बजे पुलिस ने मो छोटू को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में मो छोटू ने बताया कि इंदिरा पैलेस में एक दुकान के मालिक के पास उसका बकाया था. जब वह अपना बकाया रुपये लेने वहां पहुंचा. तब व्यवसायी ने रुपये देने से इनकार कर दिया. इस वजह से उसने अपने कमर से रिवाल्वर निकाल लिया. पुलिस के अनुसार मो छोटू डोरंडा थाना क्षेत्र के मणिटोला गौस नगर का रहने वाला है. वह अपने कुछ सहयोगियों के साथ इंदिर पैलेस हथियार लेकर पहुंचा था. पुलिस के अनुसार रिवाल्वर से गोली फायर होने के बजाय बैरल में ही फंसी है. खबर लिखे जाने तक पुलिस मो छोटू से पूछताछ कर रही है. खबर लिखे जाने तक मामले में किसी व्यवसायी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं कराया है. पुलिस मो छोटू के आपराधिक रिकॉर्ड के बारे पता लगा रही है.