रांची : डोरंडा थाना क्षेत्र के हीनू क्षेत्र में सड़क के किनारे खड़ी एक कार के इंजन में आग लग गयी. घटना रविवार दिन करीब 1.30 बजे की है. स्थानीय लोगों ने पुलिस को आग लगने की सूचना दी. पुलिस ने आग लगने की सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड के अफसरों को दी.
लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचने से पहले स्थानीय लोगों ने बालू डाल कर आग पर काबू पा लिया. पुलिस के अनुसार इंजन में आग शॉट सर्किट होने से आग लगी.