इंफोसिस के संस्थापकों ने 6,484 करोड़ के शेयर बेचे
बेंगलुरु. इंफोसिस के सह-संस्थापक एन आर नारायणमूर्ति और नंदन निलेकणि ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ देश की दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सेवा कंपनी के 6,484 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. ड्यूश इक्विटीज इंडिया द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, ‘नारायणमूर्ति, नीलेकणि और दिनेश के तथा उनके परिवार के कुछ सदस्यों एवं […]
बेंगलुरु. इंफोसिस के सह-संस्थापक एन आर नारायणमूर्ति और नंदन निलेकणि ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ देश की दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सेवा कंपनी के 6,484 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. ड्यूश इक्विटीज इंडिया द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, ‘नारायणमूर्ति, नीलेकणि और दिनेश के तथा उनके परिवार के कुछ सदस्यों एवं सह संस्थापक एस डी शिबूलाल की पत्नी ने घोषणा की है कि उन्होंने 6,484 करोड़ में इंफोसिस के 3.26 करोड़ शेयर बेचे.’ यह बिक्री ड्यूश इक्विटीज इंडिया के जरिये 1,988.87 रुपये प्रति शेयर के आधार पर हुई.