एनबीएफसी का डूबा ऋण बढ़ेगा

मुंबई. गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों :एनबीएफसी: के लिए रिजर्व बैंक द्वारा नयी रूपरेखा जारी किये जाने के साथ इन कंपनियों का सकल एनपीए या डूबा रिण 2018 तक उनके कुल अग्रिम का 5.8 से 6.1 प्रतिशत तक पहुंचने का अनुमान है. क्रेडिट रेटिंग एजेंसी केयर ने एक रिपोर्ट में कहा है, नयी रूपरेखा के साथ हमारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2014 5:02 PM

मुंबई. गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों :एनबीएफसी: के लिए रिजर्व बैंक द्वारा नयी रूपरेखा जारी किये जाने के साथ इन कंपनियों का सकल एनपीए या डूबा रिण 2018 तक उनके कुल अग्रिम का 5.8 से 6.1 प्रतिशत तक पहुंचने का अनुमान है. क्रेडिट रेटिंग एजेंसी केयर ने एक रिपोर्ट में कहा है, नयी रूपरेखा के साथ हमारा अनुमान है कि एनबीएफसी के लिए सकल एनपीए का स्तर 2018 तक 5.8 से 6.1 प्रतिशत के दायरे में होगा. यह अभी करीब 3.4 प्रतिशत है.’ उल्लेखनीय है कि पिछले महीने आरबीआई ने इस क्षेत्र का ढांचा मजबूत करने के लिए संशोधित नियामकीय रूपरेखा जारी की. इन दिशानिर्देशों को अगले तीन वित्त वर्षों के दौरान लागू किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version