16 दिन से महिला लापता

पिस्कानगड़ी. नगड़ी थाना क्षेत्र के लादा गांव निवासी 60 वर्षीया महिला एलिस खेस 16 दिनों से लापता हैं. इस संबंध में उनके दामाद फिलिप सहाय एक्का ने नगड़ी थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी है. बताया गया कि एलिस 22 नवंबर को बिना किसी को कुछ बताये घर से निकली थीं, फिर घर नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2014 6:02 PM

पिस्कानगड़ी. नगड़ी थाना क्षेत्र के लादा गांव निवासी 60 वर्षीया महिला एलिस खेस 16 दिनों से लापता हैं. इस संबंध में उनके दामाद फिलिप सहाय एक्का ने नगड़ी थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी है. बताया गया कि एलिस 22 नवंबर को बिना किसी को कुछ बताये घर से निकली थीं, फिर घर नहीं लौटी. उनकी हर संभावित जगहों पर खोजबीन की गयी, लेकिन सफलता नहीं मिली. उनके संबंध में किसी तरह की सूचना मिलने पर मो नं 9162301554 पर सूचित करने की परिजनों ने अपील की है.

Next Article

Exit mobile version