सेंसेक्स 339 अंक गिरा
निफ्टी में भी आठ सप्ताह की सबसे तेज गिरावट एजेंसियां, मुंबईइंफोसिस सहित प्रमुख शेयरों में जबरदस्त बिकवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स करीब 339 अंक जबकि नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 100 अंक टूट गया. यह दोनों सूचकांकों में आठ सप्ताह में सबसे तेज गिरावट है. इंफोसिस के कुछ संस्थापकों द्वारा कंपनी के 1.1 […]
निफ्टी में भी आठ सप्ताह की सबसे तेज गिरावट एजेंसियां, मुंबईइंफोसिस सहित प्रमुख शेयरों में जबरदस्त बिकवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स करीब 339 अंक जबकि नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 100 अंक टूट गया. यह दोनों सूचकांकों में आठ सप्ताह में सबसे तेज गिरावट है. इंफोसिस के कुछ संस्थापकों द्वारा कंपनी के 1.1 अरब डॉलर मूल्य के शेयर बेचने का निर्णय करने से बाजार की धारणा बुरी तरह से प्रभावित हुई.तीस शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के दौरान दिन के निचले स्तर 28,097.12 अंक पर आ गया. हालांकि बुनियादी तौर पर मजबूत शेयरों में लिवाली से बाजार कुछ संभल गया और 338.70 अंक नीचे 28,119.40 अंक पर बंद हुआ.इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 100.05 अंक टूटकर 8,500 के स्तर से नीचे 8,438.25 अंक पर बंद हुआ। सोलह अक्तूबर को निफ्टी 115.80 अंक गिरा था और उसके बाद सूचकांक में यह सबसे तेज गिरावट है.ब्रोकरेज फर्म रेलीगेयर सिक्यूरिटीज के अध्यक्ष (खुदरा बिक्री) जयंत मांगलिक ने कहा, ‘ इंफोसिस की अगुवाई में आइटी शेयर बिकवाली के शिकार हुए. कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल और बैंकिंग शेयरों में भी मुनाफा वसूली देखी गयी.’ इंफोसिस का शेयर 4.88 प्रतिशत टूट गया, जबकि टीसीएस में 2.51 प्रतिशत और विप्रो में 1.62 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी.