डॉ आर्थो करेगा ‘एक्शन जैकसन’ का प्रमोशन

नयी दिल्ली. आयुर्वेदिक डिवीजन ‘एसबीएस बॉयोटेक यूनिट-2’ का प्रमुख उत्पाद डॉ आर्थो फिल्म एक्शन जैकसन का प्रमोशन करेगा. इस संबंध में रविवार को प्रभुदेवा निर्देशित अजय देवगन व सोनाक्षी सिन्हा अभिनीत फिल्म के प्रमोशन के लिए कंपनी ने एक करार किया. इस मौके पर डॉ आर्थो के एमडी संजीव जुनेजा और उनकी पत्नी भी मौजूद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2014 6:02 PM

नयी दिल्ली. आयुर्वेदिक डिवीजन ‘एसबीएस बॉयोटेक यूनिट-2’ का प्रमुख उत्पाद डॉ आर्थो फिल्म एक्शन जैकसन का प्रमोशन करेगा. इस संबंध में रविवार को प्रभुदेवा निर्देशित अजय देवगन व सोनाक्षी सिन्हा अभिनीत फिल्म के प्रमोशन के लिए कंपनी ने एक करार किया. इस मौके पर डॉ आर्थो के एमडी संजीव जुनेजा और उनकी पत्नी भी मौजूद थे. कंपनी के जीएम जितेंद्र महाजन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि फिल्म हमारी इमेज से मैच करती है, इस लिए इसके प्रमोशन का जिम्मा लिया गया है. उन्होंने बताया कि डॉ आर्थो का शेयर दिनों-दिन ऊपर की तरफ जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version