कड़ी सुरक्षा के बीच होगा मतदान
खलारी. खलारी प्रखंड में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान होंगे. चुनाव कराने के लिए पांच कंपनी फोर्स खलारी में मंगाया गया है. इसमें एसएसबी की दो, जैक की एक, आरपीएसपी की एक और आइटीबीपी की एक कंपनी शामिल हैं. इसके अलावा पेट्रोलिंग पार्टी और पोलिंग पार्टी में खलारी व मैक्लुस्कीगंज की पुलिस शामिल होंगी. एक […]
खलारी. खलारी प्रखंड में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान होंगे. चुनाव कराने के लिए पांच कंपनी फोर्स खलारी में मंगाया गया है. इसमें एसएसबी की दो, जैक की एक, आरपीएसपी की एक और आइटीबीपी की एक कंपनी शामिल हैं. इसके अलावा पेट्रोलिंग पार्टी और पोलिंग पार्टी में खलारी व मैक्लुस्कीगंज की पुलिस शामिल होंगी. एक कंपनी खलारी अंचल से सटे चामा के अलावा दुल्ली के इलाके में पेट्रोलिंग करेगी. इधर, कलस्टर में ठहरे जवानों ने खलारी अंचल क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया. पूरे प्रखंड के सुरक्षा नियंत्रण के लिए दो जोनल पुलिस दंडाधिकारी नियुक्त किये गये हैं. खलारी व मैक्लुस्कीगंज के थानेदारों ने कहा है कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. सुरक्षा संबंधी जानकारी के लिए खलारी थाना प्रभारी के मोबाइल नं 9431706188 तथा मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी के मोबाइल नं 9431195801 पर सूचना दे सकते हैं.