ओके….दवा संचिकाओं का अवलोकन

फोटोआरडीडीएच के निर्देश पर हुई कार्रवाईनगरऊंटारी (गढ़वा). आरडीडीएच के निर्देश पर सोमवार को डॉ यूपी सिन्हा ने अनुमंडलीय अस्पताल में एनआरएच द्वारा खरीद की गयी दवा के संचिकाओं का अवलोकन किया. डॉ यूपी सिन्हा ने अनुमंडलीय अस्पताल में एनआरएचएम में दवा क्रय से संबंधित सभी संचिकाओं का अवलोकन किया. उन्होंने उपस्थिति पंजी को भी देखा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2014 7:02 PM

फोटोआरडीडीएच के निर्देश पर हुई कार्रवाईनगरऊंटारी (गढ़वा). आरडीडीएच के निर्देश पर सोमवार को डॉ यूपी सिन्हा ने अनुमंडलीय अस्पताल में एनआरएच द्वारा खरीद की गयी दवा के संचिकाओं का अवलोकन किया. डॉ यूपी सिन्हा ने अनुमंडलीय अस्पताल में एनआरएचएम में दवा क्रय से संबंधित सभी संचिकाओं का अवलोकन किया. उन्होंने उपस्थिति पंजी को भी देखा. लंबे समय से अनुपस्थित दंत चिकित्सक डॉ नीलम मिंज को अनुपस्थित करते हुए इसकी जानकारी विभाग को देने को कहा. दवा खरीद से संबंधित संचिकाओं के अवलोकन के बाद इस संबंध में पूछे जाने पर डॉ सिन्हा ने कहा कि प्रथम दृष्टया अवलोकन किया हूं, इसके बाद इस संबंध में जिले के सिविल सर्जन से जानकारी लेंगे. उन्होंने कहा कि पुन: आरडीडीएच के साथ जांच कर किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जायेगा. मौके पर डॉ सुचित्रा कुमारी, डॉ अनुज कुमार चौधरी, डॉ संतोष कुमार, करुणा कुमारी सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version