थाना के चालक ने चौक में काटा बवाल, लाइन भेजे गये

कुडू (लोहरदगा). कुडू थाना पुलिस वाहन के सरकारी चालक नीरज कुमार सिंह ने सोमवार को इंदिरा गांधी चौक में जम कर बवाल किया. ग्रामीणों एवं साथी पुलिस जवानों से बदसलूकी की. सूचना पाकर कुडू थाना प्रभारी विनोद कुमार पहुंचे एवं चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया. कुडू थाना से वापस पुलिस लाइन लोहरदगा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2014 7:02 PM

कुडू (लोहरदगा). कुडू थाना पुलिस वाहन के सरकारी चालक नीरज कुमार सिंह ने सोमवार को इंदिरा गांधी चौक में जम कर बवाल किया. ग्रामीणों एवं साथी पुलिस जवानों से बदसलूकी की. सूचना पाकर कुडू थाना प्रभारी विनोद कुमार पहुंचे एवं चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया. कुडू थाना से वापस पुलिस लाइन लोहरदगा भेज दिया गया है. चालक सोमवार की सुबह लगभग 11 बजे इंदिरा गांधी चौक पहुंचा एवं आपत्तिजनक हरकत करने लगा. ग्रामीणों ने विरोध किया तो ग्रामीणों से उलझ गया. ग्रामीणों ने बताया कि नीरज शराब के नशे में था. थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि नीरज का इलाज कराया गया है. शराब के नशे में था. ग्रामीणों के साथ इंदिरा गांधी चौक में बदतमीजी कर रहा था.

Next Article

Exit mobile version