दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज
कुडू (लोहरदगा). थाना क्षेत्र के चांपी कुंदगढ़ निवासी प्रमिला देवी ने अपने पति समेत सास एवं ननद पर दहेज के लिए प्रताडि़त करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. प्रमिला देवी ने कुडू पुलिस को दिये लिखित बयान में बताया कि तीन वर्ष पहले 13 मई को मेरी शादी लातेहार जिले के बालूमाथ […]
कुडू (लोहरदगा). थाना क्षेत्र के चांपी कुंदगढ़ निवासी प्रमिला देवी ने अपने पति समेत सास एवं ननद पर दहेज के लिए प्रताडि़त करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. प्रमिला देवी ने कुडू पुलिस को दिये लिखित बयान में बताया कि तीन वर्ष पहले 13 मई को मेरी शादी लातेहार जिले के बालूमाथ थाना अंतर्गत पंडरनाला निवासी विजेंद्र भुइयां के साथ हिंदू रीति-रिवाज से मां नगर भगवती मंदिर चंदवा में हुई थी. शादी के 15 दिनों बाद से दहेज के लिए प्रताडि़त करना प्रारंभ हो गया. पति विजेंद्र भुइयां, सास माता देवी, ननद रेखा देवी एवं सुगन कुमारी दहेज के रूप में एक मोटरसाइकिल, रंगीन टीवी एवं सिलाई मशीन लाने की बात कह प्रताडि़त करने लगे. खाना, कपड़ा देना बंद कर दिया. एक माह के बाद किसी प्रकार भाग कर अपने मायके कुडू थाना क्षेत्र के कुंदगढ़ा गांव आ गयी. पति लेने आया, मेरे पिता ने 10 हजार रुपया भी दिये, बावजूद इसके प्रताड़ना का दौर जारी रहा. प्रमिला देवी के बयान पर कुडू थाना में विजेंद्र भुइयां, माता देवी, रेखा देवी, सुगन कुमारी पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.