पूछताछ के लिए जल्द भेजा जायेगा नोटिस रांची . 34 नेशनल गेम्स घोटाले में कुश्ती संघ ( रेशलिंग फेडरेशन) के लोगों से भी पूछताछ होगी. यह निर्णय सोमवार को मामले में आरके आनंद से पूछताछ के बाद निगरानी एएसपी आनंद जोसेफ तिग्गा ने लिया. पूछताछ के लिए जल्द ही कुछ लोगों को नोटिस भेज कर बुलाया जायेगा. निगरानी के अधिकारियों के अनुसार नेशनल गेम्स के लिए मैट की खरीदारी ओजंप कंपनी से होने की जानकारी थी, लेकिन कुश्ती संघ की ओर से इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन को एक अनुशंसा पत्र भेजा पत्र गया था. इसमें कहा गया था कि पटियाला की एसके कंपनी की मैट ठीक है. इसलिए मैट की खरीदारी एसके कंपनी से ही की जानी चाहिए.
कुश्ती संघ के लोगों से होगी पूछताछ
पूछताछ के लिए जल्द भेजा जायेगा नोटिस रांची . 34 नेशनल गेम्स घोटाले में कुश्ती संघ ( रेशलिंग फेडरेशन) के लोगों से भी पूछताछ होगी. यह निर्णय सोमवार को मामले में आरके आनंद से पूछताछ के बाद निगरानी एएसपी आनंद जोसेफ तिग्गा ने लिया. पूछताछ के लिए जल्द ही कुछ लोगों को नोटिस भेज कर […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है