इत्र छिड़क कर होगा नये मतदाताओं का स्वागत

अनगड़ा . अनगड़ा प्रखंड मंे नौ दिसंबर को होनेवाले मतदान की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मंगलवार की सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो जायेगा. इस प्रखंड में खिजरी विधानसभा क्षेत्र के एक सहायक मतदान केंद्र सहित 59 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जबकि 61 सिल्ली विधानसभा क्षेत्र में 25 मतदान केंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2014 8:02 PM

अनगड़ा . अनगड़ा प्रखंड मंे नौ दिसंबर को होनेवाले मतदान की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मंगलवार की सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो जायेगा. इस प्रखंड में खिजरी विधानसभा क्षेत्र के एक सहायक मतदान केंद्र सहित 59 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जबकि 61 सिल्ली विधानसभा क्षेत्र में 25 मतदान केंद्र अवस्थित हैं. खिजरी विधानसभा क्षेत्र के 31 मतदान केंद्रों को संवेदनशील और 28 मतदान केंद्रों को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है. सिल्ली विधानसभा क्षेत्र के सभी 25 बूथों को अति संवेदनशील घोषित किया गया है. सभी बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गये हैं. अति संवेदनशील बूथों पर विशेष चौकसी बरती जायेगी. अनगड़ा में स्थित खिजरी विधानसभा क्षेत्र के 59 बूथों में मतदाताओं की कुल संख्या 51817 है, जिसमें पुरुष मतदाता 26832 व महिला मतदाताओं की संख्या 24985 है. वही सिल्ली विधानसभा क्षेत्र के 25 बूथों में 16987 मतदाता हैं. मतदान केंद्र संख्या 73 साल्हन को प्रशासन ने आदर्श मतदान केंद्र बनाया है. इस केंद्र में नये मतदाताओं का स्वागत इत्र छिड़क कर किया जायेगा. बुजुर्ग मतदाताओं के लिए बैठने के अलावा चाय-पानी की व्यवस्था होगी.

Next Article

Exit mobile version