महिलाओं की बच्चेदानी निकालने का मामला निष्पादित
महिलाओं की बच्चेदानी निकालने का मामला निष्पादितरांची. झारखंड हाइकोर्ट में सोमवार को गढ़वा जिला में महिलाओं की बच्चेदानी निकालने को लेकर स्वत: संज्ञान से दर्ज जनहित याचिका पर सुनवाई हुई. जस्टिस आरआर प्रसाद व जस्टिस रवि नाथ वर्मा की खंडपीठ ने सुनवाई के दौरान राज्य सरकार के जवाब को देखते हुए याचिका निष्पादित कर दिया. […]
महिलाओं की बच्चेदानी निकालने का मामला निष्पादितरांची. झारखंड हाइकोर्ट में सोमवार को गढ़वा जिला में महिलाओं की बच्चेदानी निकालने को लेकर स्वत: संज्ञान से दर्ज जनहित याचिका पर सुनवाई हुई. जस्टिस आरआर प्रसाद व जस्टिस रवि नाथ वर्मा की खंडपीठ ने सुनवाई के दौरान राज्य सरकार के जवाब को देखते हुए याचिका निष्पादित कर दिया. इससे पूर्व राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता आरएस मजूमदार ने खंडपीठ को बताया कि आरोपी चिकित्सकों व अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गयी है. उल्लेखनीय है कि गढ़वा में पथरी के ऑपरेशन के नाम पर बच्चेदानी निकालने का मामला प्रकाश में आया था. मामले को हाइकोर्ट ने गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार को कार्रवाई करने का निर्देश दिया था.