चरगी घाटी में चार केन बम बरामद

रांची. बोकारो पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे सर्च अभियान के दौरान चार केन बम बरामद किया है. केन बम की बरामदगी बोकारो-रामगढ़ जिला के सीमा क्षेत्र पर स्थित चरगी घाटी से हुई है. बोकारो जोन की आइजी तदाशा मिश्र ने बताया कि बरामद किये गये सभी लैंड माइंस का वजन 10-10 किलो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2014 9:02 PM

रांची. बोकारो पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे सर्च अभियान के दौरान चार केन बम बरामद किया है. केन बम की बरामदगी बोकारो-रामगढ़ जिला के सीमा क्षेत्र पर स्थित चरगी घाटी से हुई है. बोकारो जोन की आइजी तदाशा मिश्र ने बताया कि बरामद किये गये सभी लैंड माइंस का वजन 10-10 किलो है. जानकारी के मुताबिक एएसपी अभियान आरके टोप्पो के नेतृत्व में पुलिस सर्च अभियान चला रही थी. इसी दौरान पुलिस को चार लैंड माइंस मिले.

Next Article

Exit mobile version