बंद रखेंगे प्रतिष्ठान
रांची. झारखंड विधान सभा चुनाव में सभी का मतदान सुनिश्चित करने के लिए सभी कारखानों व प्रतिष्ठानों में काम करनेवाले सभी कामगारों के लिए सवैतनिक साप्ताहिक अवकाश घोषित करें. चेंबर अध्यक्ष रतन मोदी ने यह अपील की है. चेंबर में आयोजित एक बैठक में सभी से चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करने की अपील […]
रांची. झारखंड विधान सभा चुनाव में सभी का मतदान सुनिश्चित करने के लिए सभी कारखानों व प्रतिष्ठानों में काम करनेवाले सभी कामगारों के लिए सवैतनिक साप्ताहिक अवकाश घोषित करें. चेंबर अध्यक्ष रतन मोदी ने यह अपील की है. चेंबर में आयोजित एक बैठक में सभी से चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करने की अपील की गयी. उन्होंने कहा कि मतदान में अपने परिवार, सहयोगी तथा कर्मचारियों के साथ मतदान करने अवश्य जायें.झारखंड राज्य खुदरा व्यवसायी संघ : झारखंड राज्य खुदरा व्यवसायी संघ ने सभी सदस्यों से मतदान के दिन प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील की. साथ ही कर्मचारियों को भी छुट्टी देकर मतदान करने के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया. झारखंड थोक वस्त्र विक्रेता संघ ने कहा कि मंगलवार को सारे वस्त्र प्रतिष्ठान बंद रहंेगे. संघ के सचिव अनूप लाखोटिया ने सभी दुकानदारों व कर्मचारियों से अपना मताधिकार प्रयोग करने की अपील की.