भाजपा में शामिल नहीं हुआ, न आमंत्रण मिला है : अमर सिंह
जयपुर. हाल में भाजपा नेताओं से मुलाकात करने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करनेवाले राज्यसभा के पूर्व सदस्य अमर सिंह ने कहा है कि न वह भाजपा में शामिल हुए हैं, न इस संबंध में उन्हें कोई आमंत्रण मिला है. अमर सिंह ने सोमवार को यहां पिंक सिटी प्रेस क्लब में संवाददाताओं […]
जयपुर. हाल में भाजपा नेताओं से मुलाकात करने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करनेवाले राज्यसभा के पूर्व सदस्य अमर सिंह ने कहा है कि न वह भाजपा में शामिल हुए हैं, न इस संबंध में उन्हें कोई आमंत्रण मिला है. अमर सिंह ने सोमवार को यहां पिंक सिटी प्रेस क्लब में संवाददाताओं से कहा कि वह किसी पार्टी से संबद्ध नहीं हैं. अगले 10 वर्ष तक कोई (राजनीतिक) पद या प्रभार ग्रहण नहीं करेंगे. उन्होंने कहा, ‘मैं आजादी से रह रहा हूं. किसी पद के लिए लक्ष्य करना या उसके लिए उम्मीद करना मूर्खता होगी.’