profilePicture

डीएवी कपिलदेव में परामर्शी कार्यक्रम

रांची. डीएवी कपिलदेव में सोमवार को शिक्षकों के लिए मार्गदर्शन परामर्शी कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम का उदघाटन रिनपास के निदेशक डॉ अमोल रंजन ने किया. शिक्षकों को काउंसलिंग के महत्व की जानकारी दी गयी. डॉ अमोल रंजन ने कहा कि काउंसलिंग का उद्देश्य बच्चों की कमियों को दूर करना है. कुछ लोग इस काम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2014 10:02 PM

रांची. डीएवी कपिलदेव में सोमवार को शिक्षकों के लिए मार्गदर्शन परामर्शी कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम का उदघाटन रिनपास के निदेशक डॉ अमोल रंजन ने किया. शिक्षकों को काउंसलिंग के महत्व की जानकारी दी गयी. डॉ अमोल रंजन ने कहा कि काउंसलिंग का उद्देश्य बच्चों की कमियों को दूर करना है. कुछ लोग इस काम को भी मानसिक परेशानी समझ लेते हैं. उन्होंने कहा कि काउंसलिंग के जरिये बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायता मिलती है. झारखंड साइकोग्राफिक सोसाइटी के विकास कुमार ने कहा कि जीवन के हर क्षेत्र में काउंसलिंग की जरूरत है. विद्यालय के प्राचार्य एमके सिन्हा ने कहा कि शिक्षक की बात का प्रभाव बच्चे के जीवन को बदल सकता है. अत: समय समय पर काउंसलिंग की जाती रहनी चाहिए. शिक्षकों की ओर से जीके पाठक, एससी महतो, साधना शर्मा, राजश्री सिंह, आराधना सिन्हा तथा एसके मिश्रा ने प्रश्न पूछे.

Next Article

Exit mobile version