बूथ मैनेजमेंट में लगे रहे प्रत्याशी

कार्यकर्ता भी बहा रहे हैं पसीनावरीय संवाददातारांची : चुनाव के ठीक एक दिन पहले प्रचार थमा. प्रत्याशियों ने खूब पसीना बहाया. सोमवार को सारे प्रत्याशी बूथ मैनेजमेंट में लगे रहे. प्रत्याशियों के यहां कार्यकर्ताओं की कतारें लगी रही. कोई एक बूथ तो कई 10 बूथ मांग रहा था. सारे प्रत्याशियों की हालत पस्त थी. भाजपा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2014 10:02 PM

कार्यकर्ता भी बहा रहे हैं पसीनावरीय संवाददातारांची : चुनाव के ठीक एक दिन पहले प्रचार थमा. प्रत्याशियों ने खूब पसीना बहाया. सोमवार को सारे प्रत्याशी बूथ मैनेजमेंट में लगे रहे. प्रत्याशियों के यहां कार्यकर्ताओं की कतारें लगी रही. कोई एक बूथ तो कई 10 बूथ मांग रहा था. सारे प्रत्याशियों की हालत पस्त थी. भाजपा, कांग्रेस, झाविमो, झामुमो प्रत्याशियों के यहां कार्यकर्ता देर रात तक जमे हुए थे. रांची से भाजपा प्रत्याशी सीपी सिंह की तैयारी पहले से ही थी. वह दोपहर तक बूथ बांट कर निश्चित हो गये. इसके बाद चार लोगों की टीम बनायी है. जो किसी मतदाता को नाम न मिलने की स्थिति में उनकी सहायता कर सके. टीम के सदस्य चुटिया, कचहरी व रातू रोड इलाकों में कुछ मतदाताओं के घर भी गये. दूसरी ओर झामुमो प्रत्याशी महुआ माजी भी सोमवार को बूथ मैनेजमेंट में जुटी रहीं. इसके बाद वह जालान रोड, शास्त्री मार्केट चर्च रोड, हिंदपीढ़ी आदि इलाकों में लोगों से मिलीं. कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह और झाविमो प्रत्याशी राजीव रंजन मिश्रा ने भी बूथ मैनेजमेंट के साथ-साथ मतदाताओं से मिलने का कार्यक्रम जारी रखा.हटिया और कांके में हो रही थी तैयारीहटिया विस में भी भाजपा प्रत्याशी सीमा शर्मा, झाविमो प्रत्याशी नवीन जायसवाल, झामुमो प्रत्याशी डॉ जावेद अहमद, कांग्रेस प्रत्याशी आलोक दुबे व अन्य प्रत्याशी दिन भर बूथ मैनेजमेंट में लगे रहे. उनके समर्थक फोन पर भी मतदाताओं से संपर्क बनाये हुए थे. कांके विस के भाजपा प्रत्याशी डॉ जीतूचरण राम, कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश बैठा, झामुमो प्रत्याशी अशोक नाग के पास दूर-दूर से कार्यकर्ता बूथ के लिए आये हुए थे. इनका बूथ मैनेजमेंट का काम देर रात तक चलता रहा.

Next Article

Exit mobile version